AISSEE Sainik School Admission Online Form 2026 – The National Testing Agency (NTA) ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2026 के लिए आवेदन शुरू कर दिया है | नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन 10 अक्टूबर 2025 से 30 अक्टूबर 2025 तक चलेगा तथा आवेदन फार्म का सुधार 2 नवंबर 2025 से 4 नवंबर 2025 तक किया जाएगा | आवेदन के पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन नोटिफिकेशन में दिए गए नियम के अनुसार पूरा करें और आवेदन पूरा करने के बाद इस पेज पर उपलब्ध परीक्षा पाठ्यक्रम के अनुसार अपनी परीक्षा की तैयारी करेंगे | AISSEE Sainik School Admission Online Form 2026
आवेदन का नोटिफिकेशन 10 अक्टूबर 2025 को जारी किया गया है | 10 अक्टूबर 2025 से 30 अक्टूबर 2025 तक आवेदन चलेगा | 31 अक्टूबर 2025 तक उम्मीदवार आवेदन शुरू का भुगतान करेंगे | 2 नवंबर 2025 से 4 नवंबर 2025 तक आवेदन फार्म का सुधार आप सभी को कर लेना होगा | जनवरी 2026 में आप सभी का परीक्षा आयोजित किया जाएगा | परीक्षा से 2 से 3 दिन पहले आप सभी परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा | AISSEE Sainik School Admission Online Form 2026
Bihar Police CID Recruitment 2025 – Overview
संगठन
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2026
प्रवेश का नाम
सैनिक स्कूल प्रवेश (कक्षा 6वीं/9वीं के लिए)
आवेदन प्रक्रिया क्या है
ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट
exams.nta.nic.in
आवेदन की तिथि तथा अंतिम तिथि क्या है |
10 अक्टूबर 2025 से 30 अक्टूबर 2025 तक
AISSEE Sainik School Admission Online Form 2026
AISSEE Sainik School Admission Recruitment 2026 – Application Fees
जनरल तथा ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपए रखा गया है | एससी, एसटी उम्मीदवारों की आवेदन शुल्क ₹700 रखा गया है आवेदनशील का भुगतान क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड तथा नेट बैंकिंग एवं ई चालान के माध्यम से कर सकते हैं | AISSEE Sainik School Admission Online Form 2026
AISSEE Sainik School Eligibilities 2025 –
सैनिक स्कूल कक्षा 6 में प्रवेश 2026 के लिए लड़के और लड़कियां दोनों पात्र हैं, बशर्ते उनकी आयु 31.03.2026 तक 10 से 12 वर्ष के बीच हो। AISSEE Sainik School Admission Online Form 2026
जबकि सैनिक स्कूल कक्षा 9 में प्रवेश 2026 के लिए केवल लड़के ही आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनकी आयु 31.03.2025 तक 13 से 15 वर्ष के बीच हो।
AISSEE Sainik School Registration 2025 – Selection Process
लिखित परीक्षा तथा दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षा के आधार पर आप सभी उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा |
AISSEE Sainik School Admission Exam Pattern 2025 – VI Std
अवधि- 150 मिनट (दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक)
परीक्षा केंद्र संबंधित जिले के सैनिक स्कूल में होगा।
परीक्षा का तरीका- ओएमआर उत्तर पुस्तिकाओं पर पेपर पेंसिल
परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी/हिंदी एवं अन्य होगा।
Subject/ Test
Questions
Marks
Language
25
50
Mathematics
50
150
Intelligence
25
50
General Knowledge
25
50
Total
125
300
AISSEE Sainik School Admission Exam Pattern 2025 – IX Std