CSIR IIIM MTS Recruitment 2025 – CSIR‑Indian Institute of Integrative Medicine (CSIR-IIIM), जम्मू ने “Advertisement No. 05R/2025” के अंतर्गत Multi‑Tasking Staff (MTS) के पद पर 27 अक्टूबर 2025 से 25 नवंबर 2025 तक आवेदन शुरू किया है | एमटीएस के पद पर चयनित उम्मीदवार की सैलरी 18000 रुपए से 56900 रखा गया है | आप सभी उम्मीदवारों को इस पेज पर हिंदी आर्टिकल में विस्तार से हर एक जानकारी देखने को मिलेगा | जैसे विभाजन एवं आरक्षण तथा आयु सीमा एवं चयन मापदंड तथा आवेदन प्रक्रिया आदि सरकारी नियम के अनुसार आयु सीमा में उम्मीदवारों को छूट भी मिल रही है | CSIR IIIM MTS Recruitment 2025

CSIR IIIM Vacancy Details 2025 –
- विभाग का नाम: सीएसआईआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिव मेडिसिन (सीएसआईआर-आईआईआईएम)
- आवेदन मोड : ऑनलाइन
- विज्ञापन संख्या: Advt No. 05R/2025, दिनांक 24.10.2025.
- कुल पदों की संख्या: लगभग 19 पद
- पद का नाम: मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)
- कार्य स्थान: सभी राज्यों के लिए भर्ती है
- आवेदन मोड: ऑनलाइन
- आधिकारिक वेबसाइट: iiim.res.in
CSIR-Indian Institute of Integrative Medicine (CSIR-IIIM), Jammu, is a premier R&D Institute under Council ofScientific and Industrial Research (CSIR), an autonomous body under the Ministry of Science andTechnology,Government of India. The Institute is engaged in high-quality Research and Development with a primary focus on drug discovery from natural resources. This Institute invites ONLINE applications for recruitment to the post of Multi-Tasking Staff (MTS) as per thedetailsgiven below: CSIR IIIM MTS Recruitment 2025
CSIR MTS Recruitment Post Details 2025 –
| Name Of Post And Code | No.of Vacancies |
| MTS-01 (Multi-Tasking Staff) | 13 |
| MTS-02 (Multi-Tasking Staff) | 06 |
CSIR IIIM MTS Vacancy 2025 Age Limit –
- एमटीएस के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष तक रखा गया है | सरकारी नियम के अनुसार ओबीसी,PWBD,SC,ST, उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिल रही है | CSIR IIIM MTS Recruitment 2025
CSIR IIIM MTS Recruitment Eligibilities 2025 –
- उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय संस्थान से दसवीं तथा 12वीं की योग्यता रखते हैं ,तो संबंधित पद पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं | CSIR IIIM MTS Recruitment 2025
CSIR IIIM MTS Bharti 2025 Selection Process –
- उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया ट्रेड टेस्ट तथा लिखित परीक्षा के आधार पर रखा गया है |
CSIR IIIM MTS Salary Per Month 2025 –
| Post Name | Salary Per Month |
| Multi-Tasking Staff (MTS | Pay level – 1 (₹18,000-56,900) Per Month. |
CSIR IIIM MTS Application Form 2025 –
- जनरल तथा ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 रखा गया है |
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग/महिला/भूतपूर्व सैनिक/नियमित सीएसआईआर कर्मचारी के लिए आवेदन शुल्क नहीं लग रहा है |
CSIR IIIM MTS Exam Pattern 2025 –
150 प्रश्न परीक्षा में 225 अंक के पूछे जाएंगे ,परीक्षा का समय 2 घंटे का रखा गया है | एक अंक प्रति गलत उत्तर पर काटे जाएंगे नेगेटिव मार्किंग है परीक्षा में | CSIR IIIM MTS Recruitment 2025
How To Apply CSIR IIIM MTS Recruitment 2025 –
- सबसे पहले आप सभी आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट iiim.res.in पर जाएं |
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद न्यू रजिस्ट्रेशन करने का लिंक मिलेगा ,जिस पर आप सभी को क्लिक कर लेना होगा |
- क्लिक करने के बाद आप सभी के सामने एक नया पेज ओपन होकर आएगा ,जिसमें मांगी गई आवश्यक जानकारी को आप सभी स्टेप बाय स्टेप दर्ज करेंगे | CSIR IIIM MTS Recruitment 2025
- अब आप सभी को रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा रजिस्ट्रेशन नंबर तथा पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर लेना होगा |
- अब आप सभी उम्मीदवार पूछी गई जानकारी को स्टेप बाय स्टेप दर्ज करें तथा अपने फोटो एवं सिग्नेचर तथा आदि आवश्यक दस्तावेजों को अच्छे से अपलोड कर अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें |
- आवेदन पत्र पूरा हो जाने पर किए गए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर अपने भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें |
Important Link –
CSIR IIIM MTS Recruitment 2025
CSIR‑Indian Institute of Integrative Medicine (CSIR-IIIM), जम्मू ने “Advertisement No. 05R/2025” के अंतर्गत Multi‑Tasking Staff (MTS) के पद पर 27 अक्टूबर 2025 से 25 नवंबर 2025 तक आवेदन शुरू किया है |
CSIR IIIM MTS Salary 2025
Pay level – 1 (₹18,000-56,900) Per Month.