RRB Junior Engineer Recruitment 2025 – भारत सरकार के रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी जूनियर इंजीनियर (जेई) के 2569 पदों पर आवेदन का नया नोटिफिकेशन जारी किया है | रजिस्ट्रेशन 31 अक्टूबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक चलेगा या भारती उन युवाओं के लिए है | जो इंजीनियर के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे थे या लंबे समय से तैयारी कर रहे थे | इस भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे आवेदन प्रक्रिया योग्यता तथा चयन प्रक्रिया एवं सैलरी तथा परीक्षा पैटर्न एवं अन्य जरूरी जानकारी आप सभी को इस पेज पर नीचे हिंदी आर्टिकल में देखने को मिलेगा | RRB Junior Engineer Recruitment 2025

RRB JE Vacancy Details 2025 –
- विभाग का नाम: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
- भर्ती का नाम: जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती 2025
- विज्ञापन संख्या: CEN No. 05/2025
- कुल पदों की संख्या: लगभग 2,569 पद
- पद का नाम: जूनियर इंजीनियर (JE)
- कार्य स्थान: पूरे भारत में (संबंधित रेलवे ज़ोन के अनुसार)
- आवेदन मोड: ऑनलाइन
- आधिकारिक वेबसाइट: rrbapply.gov.in
RRB Junior Engineer Vacancy 2025 –
| Post Name | No.of Vacancy | 
| Junior Engineer, Depot Material Superintendent and Chemical & Metallurgical Assistant | 2569 Posts | 
RRB Junior Engineer Eligibility 2025 –
- Candidates must already have the educational/technical/professional qualifications prescribed in the CEN from recognized Institute/University as on the last date (i.e., 30.11.2025) for submission of ONLINE application .
- Those awaiting results of their final examination of the prescribed educational/technical/professional qualification SHOULD NOT apply.
RRB Junior Engineer Selection Process 2025 –
- आरआरबी जूनियर इंजीनियर के पद पर आवेदन करने वाले हर एक आवेदक का चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा तथा दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षा के आधार पर रखा गया है |
RRB Junior Engineer Bharti 2025 Age Limit –
- आरआरबी JE के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा नोटिफिकेशन के अनुसार 18 वर्ष रखा गया है तथा अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष रखा गया है | एससी , एसटी, ओबीसी, उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी मिल रही है | RRB Junior Engineer Recruitment 2025
RRB Junior Engineer Registration Dates 2025 –
| प्रक्रिया | तिथि | 
| गार समाचार में सांकेतिक सूचना की तिथि | 04.10.2025 | 
| ऑनलाइन आवेदन शुरू | 31.10.2025 | 
| आवेदन की अंतिम तिथि | 30.11.2025 (23:59 hours) | 
| शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि | 02.12.2025 | 
| आवेदन पत्र में संशोधन हेतु संशोधन शुल्क के भुगतान सहित संशोधन विंडो की तिथियां (कृपया ध्यान दें: ‘खाता बनाएँ’ फॉर्म और ‘चुने हुए आरआरबी’ में भरे गए विवरण संशोधित नहीं किए जा सकते) | 03.12.2025 to 12.12.2025 | 
| योग्य उम्मीदवारों को अपना स्क्राइब उपलब्ध कराने की तिथियां आवेदन पोर्टल में विवरण | 13.12.2025 to 17.12.2025 | 
RRB JE Vacancy Apply 2025 Application Fees –
- जनरल तथा ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 रखा गया है | एससी, एसटी,PwD उम्मीदवारों के लिए आवेदन ₹250 रखा गया है |
How To Apply RRB Junior Engineer Recruitment 2025 –
- सबसे पहले आप सभी आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं |
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद न्यू रजिस्ट्रेशन करने का लिंक मिलेगा ,जिस पर आप सभी को क्लिक कर लेना होगा |
- क्लिक करने के बाद आप सभी के सामने एक नया पेज ओपन होकर आएगा ,जिसमें मांगी गई आवश्यक जानकारी को आप सभी स्टेप बाय स्टेप दर्ज करेंगे | RRB Junior Engineer Recruitment 2025
- अब आप सभी को रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा रजिस्ट्रेशन नंबर तथा पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर लेना होगा |
- अब आप सभी उम्मीदवार पूछी गई जानकारी को स्टेप बाय स्टेप दर्ज करें तथा अपने फोटो एवं सिग्नेचर तथा आदि आवश्यक दस्तावेजों को अच्छे से अपलोड कर अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें |
- आवेदन पत्र पूरा हो जाने पर किए गए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर अपने भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें |
Important Link –
RRB Junior Engineer Recruitment 2025
भारत सरकार के रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी जूनियर इंजीनियर (जेई) के 2569 पदों पर आवेदन का नया नोटिफिकेशन जारी किया है |